Ms Dhoni के धुरंधर से दिलाई, CSK को शानदार जीत, DC को 27 रन से हराया

CSK Vs DC के मैच के दौरान CSK ने DC को 27 रन से हराकर IPL 2023 में स्थान कर कायम रखा हैं। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग 15 अंको में साथ अभी भी दूसरे स्थान पर कायम हैं। साथ ही  चेन्नई सुपर किंग की टीम अब प्लेऑफ के बहुत ही करीब आ गयी हैं। चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ में चेन्नई को ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। डेवोन कॉनवे 10 रन का, ऋतुराज गायकवाड़ ने 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने भी 20 गेदो में दो चौके के मदद से 21 रन बना कर आउट हुए और मोईन अली भी अकेले 7 रन बना कर आउट हो गए।

अंबाती रायुडू ने IPL का 200वॉ मैच खेलते हुये 17 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के मदद से 23 रन बना कर आउट हो गए और शिवम दुबे में 12 बॉल में 3 छक्के की मदद से 25 रन बना कर डेविड वार्नर को कैच दे दिया।

csk-vs-dc-match-highlight-in-hindi
Image Credit -Google

धोनी और जडेजा की साझदारी बहुत की काम आई चेन्नई के दर्शको को सबसे से ज्यादा इंतजार धोनी की बैटिंग का होता हैं। धोनी ने आते ही 19वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाये। धोनी और जडेजा ने 18 बॉल में 48 रन की साझेदारी बनाई जो चेन्नई की जीत के लिए मुख्य भाग भी रहा हैं। जडेजा भी 16 गेंद खेलकर एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। इस तरह से चेन्नई ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट को खो कर 167 रन बनाया।

DC की टीम में 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC के कैप्टन डेविड वार्नर और फील साल्ट ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये लेकिन दीपक चाहर की दूसरी की बॉल में बिना खाता खोले अपना कैच अजिंक्य रहाणे को दे बैठे। इस तरह से DC का पहला विकेट 0 कर गिर गया। फील साल्ट ने 11 गेदो में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 रन बनाये और दीपक चाहर की बॉल में अंबाती रायुडू को अपना कैच दे बैठे। और मिचेल मार्श ने सिर्फ 4 बॉल में 5 रन बना कर अजिंक्य रहाणे में हाथ से रन आउट हो गए।

DC की पारी को सभांलते हुए मनीष पांडेय और रिले रूसो ने 59 रन की साझेदारी की। जिसमे रिले रूसो ने 37 बॉल का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के के मदद से 35 रन बनाये। इसके बाद रिपल पटेल में 16 बॉल में 10 रन बना कर रन आउट हो गए। यही से DC की मजबूत कड़ी का अंत हो गया। लेकिन इसके बाद भी अक्षर पटेल से 12 बॉल में 21 रन बना कर पथिराना की गेंद में अजिंक्य को कैच दे बैठे। लास्ट विकेट में ललित यादव ने 5 बॉल का सामना करने हुए 3 चौको की मदद से 12 रन बनाये।

CSK और DC में मैच में DC को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसमे से CSK की ओर से शिवम् दुबे ने 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन 25 बनाये वही DC की ओर से रैली रूसो ने 35 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से माथीशा पथिराना में सबसे अच्छी गेंदबाजी की जिसने 4 ओवर में 37 रन दे कर 3 विकेट लिए और दीपक चाहर से 3 ओवर में 28 रन दे कर 2 विकेट लिया। दिल्ली की तरह से मिचेल मार्श ने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए वही पे अक्षर पटेल भी 4 ओवर  में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment