राजस्थान रॉयल्स ने कोलकत्ता नाईट राइडर्स को 9 विकेट से हराया, जायसवाल से तोड़े रिकार्ड़

IPL 2023 के 56 वें मैच में KKR को RR ने 9 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को जीतने के साथ ही IPL में 12 अंको के साथ टीम टेबल में तीसरे स्थान में आ गयी हैं वही कोलकाता नाईट राइडर्स इस हार के बाद टीम टेबल में 10 अंको के साथ सातवें स्थान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स ने IPL में पहली बार बहुत बड़ी जीत दर्ज की हैं। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में अपने 8 विकेट खो करके 149 रन ही बना पाए । जबाब में राजस्थान रॉयल्स ने 150 रन का पीछा करने के लिए मैदान में उत्तरी। और 1 विकेट को खोकर 41 गेंद के शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिलाई।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया था। जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत करके पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाये। जिसमे जोसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आये। टीम का स्कोर 14 होने पर पहला विकेट गिर गया। जैसन रॉय ने 8 बाल का सामना करने हुए 10 रन बना कर शिमरॉन को कैच थमा बैठे। रहमानुल्लाह गुरबाज भी 18 रन बना कर आउट हो गए। फिर वेंकटेश में अपनी टीम को सभालते हुए 42 बाल को खेल कर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाये और चहल की गेंद पर बोल्ट को  कैच दे बैठे। कप्तान नितीश राणा में भी 17 बाल का सामना करने हुए 2 चौके की मदद से 22 रन बना पर आउट हो गए। इसके बाद विकेट का गिरना लगा ही रहा। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चहल ने 4 ओवर करते हुए 25 रन दे करके 4 विकेट लिये। और बोल्ट ने 3 ओवर करते हुए 15 रन देकर 2 विकेट लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बल्लेबाजी करने मैदान में आये और KKR की तरह से पहले ओवर करने के लिए कप्तान नीतीश राणा आये और नीतीश राणा के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने तीन चौके और दो छक्के और एक डबल रन की मदद से 26 रन बनाये और अपनी टीम को एक बेहद की शानदार शुरुआत दी। जोस बटलर में केवल 3 गेंद खेल करके बिना खाता खोले ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। फिर जायसवाल का साथ देने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन आये और दूसरे ओवर में हर्षित राणा की आखिरी दो बाल में जायसवाल ने 10 रन बनाये। फिर शार्दुल ठाकुर के ओवर में तीन चौके और एक रन लेकर जायसवाल ने एक इतिहास रच दिया। जायसवाल के नाम में IPL के इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बन गये हैं। उन्होंने 13 गेंदों में 50 रन बनाये। इसके पहले यह रिकार्ड 14 गेंदों में पैंट कमिंस और के एल राहुल ने फिफ्टी बनाया था।

जायसवाल और संजू सेमसन ने आगे पारी को सँभालते हुए दोनों छोर से जोरदार बल्लेबाजी की। जायसवाल ने 47 बाल का सामना करते हुए बारह चौको और 5 छक्के के मदद से 98 रन बना कर नाबाद रहे और संजू सेमसन 29 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बना कर नाबाद रह कर अपनी टीम को जीत दिलाई और कोलकाता नाईट राइडर को 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment