दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

क्या आपको पता हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म कौन सी हैं :- भारतीय सिनेमा के इतिहास में बॉलीवुड सबसे ज्यादा फ़िल्में फेमस होती हैं,भारतीय सिनेमा में पहले जब भी कोई फिल्म 10 -15 करोड़ भी कमा लेती है तो उसे भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म मान लिया जाता हैं । लेकिन अब का समय भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही बदल गया हैं आज के समय में जब तक कोई भी फिल्म 100 करोड़ भी कमाई कर ले तो उसे अच्छी या एवरेज फिल्म के रूप में देखा जाता हैं,  क्योकि आज के समय में एक फिल्म बनाने में 100 करोड़ लग जाते हैं ।

पिछले कुछ वर्षो से जब तक कोई भारतीय सिनेमा की फिल्म काम से काम 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करती हैं तब जा करके उसे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का दर्जा दिया जाता हैं । अगर बॉलीवुड की तुलना हम हॉलीवुड के साथ करे तो अभी भी भारतीय सिनेमा जगत बहुत पीछे हैं , क्योकि हॉलीवुड की फिल्मो को बनाने में ही 2500-3000 करोड़ का खर्चा आ जाता हैं और हॉलीवुड फिल्मो की कमाई भी उससे ज्यादा हो जाती हैं इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं की हॉलीवुड की ऑडियन्स पूरी दुनिया में हैं लेकिंन भारतीय फिल्म जगत  की ऑडियन्स उससे बहुत काम हैं ।

Sabse jyada kamai karne wali hindi movie
Images credit – Google

आपका पता होना चाहिए की भारतीय सिनेमा की सबसे सुपर हिट मूवी कौन सी हैं, क्योकि भारत में बनाने वाली फिल्मो में से कुछ ही फिल्मे हैं जो की कुछ ही देशों में देखी जाती हैं इसके बाबजूद भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कुछ ही हैं । आइये जानते हैं की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौंन सी हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

भारतीय सिनेमा के अभिनेता जैसे की अजय देवगन, अक्षय कुमार , सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन की फिल्मे आज के समय में बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, भारतीय सिनेमा में जो फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दंगल हैं और सभी को पता हैं की दंगल में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म हैं जिसने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं और साथ ही बॉलीवुड को एक नयी उड़ान दिया हैं। दंगल फिल्म का बजट 70 करोड़ का था लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की पूरी दुनिया से दंगल की कमाई 2200 करोड़ हैं । इसी के साथ ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी हैं ।

Sabse jyada kamai karne wali hindi movie
Images credit – Google

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म 

  1. फिल्म दंगल 2016, बजट 70 करोड़ रूपये , कमाई 2200 करोड़ रूपये
  2. फिल्म  बाहुबली 2 द कॉन्क्लूज़न 2017, बजट 250 करोड़ रूपये, कमाई 1810 करोड़ रूपये
  3. फिल्म KGF चैप्टर 2 2022, बजट 100 करोड़ रूपये , कमाई 1200 करोड़ रूपये
  4. फिल्म RRR 2022, बजट 550 करोड़ रूपये , कमाई 1200 करोड़ रूपये
  5. फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 2017 , बजट 15 करोड़ रूपये , कमाई 977 करोड़ रूपये
  6. फिल्म बजरंगी भाईजान 2015, बजट 90 करोड़ रूपये , कमाई 969 करोड़ रूपये
  7. फिल्म PK 2014 , बजट 85 करोड़ रूपये, कमाई 854 करोड़ रूपये
  8. फिल्म 2.0 2018, बजट 540 करोड़ रूपये, कमाई 800 करोड़ रूपये
  9. फिल्म सुल्तान 2016, बजट 90 करोड़ रूपये , कमाई 623 करोड़ रूपये
  10. फिल्म धूम 3 2013, बजट 100 करोड़ रूपये , कमाई 589 करोड़ रूपये ।

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दंगल फिल्म हैं जिसे लोग का सबसे ज्यादा प्यार मिला हैं दंगल फिल्म की पहले दिन की कमाई 30 करोड़ रूपये कर ली थी । दंगल एक ऐसी फिल्म हैं जिसे भारत में लगभग 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था यही इसी फिल्म को चीन में 9000 स्क्रीन से ज्यादा पर रिलीज किया गया था । जो की भारतीय सिनेमा के लिए सबसे ज्यादा उपलब्धि थी ।

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म की सभी प्रकार की जानकारी विकिपीडिया से लिया गया हैं, इस सभी फिल्मो में सबसे ज्यादा सुपर हिट फिल्म आमिर खान की हैं , आमिर खान की फिल्म लम्बे समय के बाद आती हैं लेकिन आते ही बॉक्स ऑफिस में छा जाती हैं।

उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म अच्छा लगा हैं । इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

 

 

Leave a Comment