तुर्की और सीरिया में आये भूकंप के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैं, भूंकप के कारण तुर्की में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त वस्त हो गया हैं । तुर्की में आये सोमवार के भूंकप के कारण बहुत लोगो की जान गयी हैं । तुर्की और सीरिया के भूंकप आने के 8 दिन बाद अभी भी मलबे से एक व्यक्ति को जीवन निकला गया हैं। इसी कारण अभी भी दोनों देशो में सुरक्षा कर्मी और बचावकर्मी लगातार लोगो को बचाने में लगे हुए हैं, कुछ क्षेत्रो से अभी भी लोगो को मलबे से निकलने में बचावकर्मी लगे हुए है । बताया जा रहा हैं की अभी तक भूकंप में मरने वालो की संख्या हर दिन बढ़ती जा रहा हैं अभी तक में 35000 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी हैं।
तुर्की और सीरिया में सोमवार 6 फरवरी को आये भूंकप ने 9 घंटे के अंतराल में 7.8 और 7.5 की तीव्रता के भूकंप से भारी नुकसान हुआ है तुर्की के आदियामन प्रदेश में, बचावकर्मी के द्वारा 18 वर्षीय मोहम्मद कैंफर सेटिन नामक व्यक्ति को मलबे से निकला गया , निकाल के बाद डॉक्टरों ने उसे पीने के लिए तरल पदार्थ दिया फिर चिकित्सा कर्मी ने उसके गर्दन में ब्रेस लगाने के लिए उसे घेरा और आक्सीजन मास्क लगा कर उसे स्ट्रेचर पर लेटा कर ले गए । इस व्यक्ति को 8 दिनों बाद मलबे से निकला गया हैं और इसने 199 वें घंटे के बाद उसने दिन का उजाला देखा हैं । उसके परिवार के लोगो ने कहा की हम बहुत खुश हो गए ।
तुर्की में आये भूकंप के लगभग 8 दिन बाद, मंगलवार को भूकंप के केंद्र के आस पास क्षेत्र कहमनमारस में गिरी हुई इमारतों से 2 और लोगो को निकला गया है । इनमे से एक 17 वर्षीय मुहम्मद एंस था जिसे थर्मल कम्बल में लपेटा गया फिर चिकित्सा कर्मी ने उसे स्ट्रेचर की मदद से ले गए । साथ ही दोनों लोगो को बचाने के बाद बचावकर्मी ने साँस ली और फिर तुर्की सैनिक और बचावकर्मी ने दोनों से मिले और तालिया से ख़ुशी जाहिर की ।
भूकंप के कारण तुर्की के प्रभावित हुए क्षेत्र हताय में एक व्यक्ति अबालियोग्लू में अपनी बहन के साथ 4 भतीजो को खो दिया हैं उसने कहा ही की उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं की उसकी बहन और भतीजे ज़िंदा है या मर गए हैं । उसे सिर्फ अपने परिवार के सदस्य को लाश चाहते हैं जिससे उन्हें दफ़न कर सके जिससे उनकी एक कब्र उनकी पहचान बताये । इसीलिए वो मलबे के पास इंतजार कर रहे हैं जिससे उसे उनके परिवार मिल जाये, उसने कहा की इमारत में पिछली बार कल आवाज आ रही थी ।
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को घोषणा की कि तुर्की और सीरिया में, राष्ट्रपति बशर असद भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए जरुरी सहायता के लिए सभी रास्ते खोलने पर सहमत हो गए है । भूकंप के कारण तुर्की के 10 प्रांतो में बहुत ज्यादा तबाही मचाई हैं । भूकंप से बचे लोगो का घर टूट जाने के कारण बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं, ठण्ड में लोगो को मजबूरन बाहर सोना पड़ रहा हैं।
तुर्की के पर्यावरण और शहरीकरण मंत्री ने कहा की भूकंप के कारण 41500 से ज्यादा इमारते गिर गयी अब उन्हें पूर्ण रूप से ध्वस्त करना होगा, तुर्की में मरने वालो की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है , अभी तक 31500 से ज्यादा मर चुके हैं और इमारतों के मलबे में कितने लोग लापता हैं कोई नहीं जनता हैं।