जयपुर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल

Source: pixabay

जयपुर अपनी ऐतहासिक इमारतों और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में प्रसिध्द हैं।

Source: pixabay

दुनिया जयपुर को Pink City  ( गुलाबी नगरी ) के नाम से भी जानती हैं।

Source: pixabay

राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी संस्कृति और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।

Source: pixabay

जल महल -JAL Mahal 

जल महल,  अरावली पहाड़ियों के बीच मानसागर झील में बना हुआ बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक जगह हैं।

Source: pixabay

हवा महल-Hawa Mahal

जयपुर का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल हैं। इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह से कराया था।

Source: pixabay

सिटी पैलेस – City Palace

Source: pixabay

 गैटोर की छतरियाँ - Gatore Ki Chhatriyan

Source: pixabay

गलताजी मंदिर – Galtaji Temple

गलताजी मंदिर जयपुर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

गलताजी मंदिर जयपुर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

Source: pixabay

जयपुर में घूमने का सही समय सितम्बर से मार्च या अप्रैल तक होता हैं

Source: pixabay

जयपुर शहर का मनमोहक दृश्य

Source: pixabay

बापू बाज़ार जयपुर

Source: pixabay